रायगढ़। बीती रात कार और मोटर सायकिल भिड़ंत होने की घटना में घर से रायगढ़ जाने निकले हलवाई युवक की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। यह हादसा पुसौर का है।
मामले की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर विश्वाल ने बताया कि ग्राम मचिदा में रहने वाले हलवाई कमलेश सोनी का 28 वर्षीय बेटा गोविंद सोनी भी अपने पिता की तरह खाना वगैरह बनाना सीखते हुए रायगढ़ के एक होटल में हलवाई का काम करता था। विगत शक्रवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे गोविंद अपने घर से प्लेटिना मोटर सायकिल (क्रमांक – सीजी 13 एजे 3579) लेकर रायगढ़ जाने निकला था। आधे घंटे के बाद सोनी परिवार को रिश्तेदारों ने फोन कर सूचना दी कि पुसौर के गायत्री मन्दिर के पास अज्ञात कार चालक ने बाईक सवार गोविंद को अपनी चपेट में ले लिया है।
फिर क्या, बदहवास सोनी परिवार जब घटना स्थल पहुंचे तो पता चला कि राहगीरों द्वारा 112 नंबर डायल करने पर घायल युवक को एम्बुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। चूंकि, कार की ठोकर से मोटर सायकिल समेत गिरने वाले गोविंद के चेहरे, सिर और हाथ सहित कई जगह गंभीर चोटें आई इसलिए चिकित्सकों ने सघन उपचार शुरू किया। बावजूद इसके जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हलवाई ने आखिरकार दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे दम तोड़ दिया। मृतक के पिता कमलेश सोनी की रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस भादंवि की धारा 304 ए का मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए फरार कार चालक को धरदबोचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।