Home छत्तीसगढ़ कम्प्यूटर ऑपरेटर को काम का नहीं दिया पैसा, पत्रकार के खिलाफ थाने में शिकायत

कम्प्यूटर ऑपरेटर को काम का नहीं दिया पैसा, पत्रकार के खिलाफ थाने में शिकायत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। काम करवाने के बाद पैसा नहीं देने वाले सूरजपुर के पत्रकार मोहितराम राजवाड़े के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है। कंप्यूटर ऑपरेटर शाहनवाज अनवर रजा ने पुलिस ने उसका मेहनताना दिलवाने की गुहार लगाई है।

            दरअसल, शाहनवाज रजा का कहना है कि सूरजपुर जिले के भटगांव निवासी मोहितराम राजवाड़े राष्ट्रीय दैनिक अखबार प्राउड भारत का संपादक है। उसने उसे पेज सेटिंग का काम दिया था, जिसे वह नियमित रूप से करता था। अनुबंध व टेलीफोनिक चर्चा के आधार पर उसे मासिक भुगतान किया जाता था, शुरुआत में उसे मासिक भुगतान किया जाता रहा, लेकिन अब पिछले कई महीनों से वह उसका मेहनताना नहीं दे रहा है। बात करने पर आज-कल में दूंगा, कहकर पिछले दो माह से टाल मटोल कर रहा है।

                 शाहनवाज रजा का यह भी कहना है कि इसी कार्य व मेहनताना से उसके परिवार का खर्चा चलता है। पैसा नहीं मिलने पर उसके समक्ष आर्थिक परेशानी आ गई है। उसने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में करते हुए पुलिस से उक्त पत्रकार से उसका मेहनताना दिलाने की गुहार लगाई है।

You may also like