Home रायगढ़ न्यूज कम मतदान होने वाले 20 पोलिंग बूथों में होंगे स्पर्धाएं 2 मई को

कम मतदान होने वाले 20 पोलिंग बूथों में होंगे स्पर्धाएं 2 मई को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

 
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीम श्री प्रवीण तिवारी द्वारा शहर के सभी मतदान केंद्रों में विधानसभा निर्वाचन के दौरान हुए मतदान का की समीक्षा की गई। इस दौरान 75 प्रतिशत से कम मतदान हुए 75 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने सभी बीएलओ निर्देशित किया गया। इनमें से 20 मतदान केदो में 2 मई की शाम 4 से 6 बजे तक एक ही समय में विशेष कार्यक्रम के तहत रंगोली, निबंध, कविता, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, सुआ नृत्य, आनंद बाजार, मेहंदी एवं ड्राइंग स्पर्धा सहित अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराया जायेगा।

                  तहसील कार्यालय स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में पूर्वान्ह 11 से समीक्षा बैठक शुरू हुई। इस दौरान सबसे पहले मतदान केंद्र वार वोटिंग प्रतिशत की जानकारी ली गई। जानकारी के दौरान शहर के 75 मतदान केंद्रों में 75 प्रतिशत से कम मतदान होने की जानकारी सामने आई, जिस पर ऐसे सभी मतदान केंद्रों में स्वीप मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्पर्धा करने सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को निर्देशित किया गया। इसी तरह 20 मतदान केंद्रों में विशेष कार्यक्रम कराने की बात कही गई।

                                  इसमें 2 मई की शाम 4 से 6 बजे तक एक ही समय पर मतदान केंद्रों में रंगोली, निबंध, कविता, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, सुआ नृत्य, आनंद बाजार, मेहंदी एवं ड्राइंग स्पर्धा सहित अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने संबंधित बीएलओ को निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार लोमेश मिरी, तहसीलदार पुसौर नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर, उपायुक्त सुतीक्षण यादव एवं तहसील कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, बीएलओ उपस्थित थे।

You may also like