प्राथमिक शाला नवीन बोकरामुडा़ ने दोनों विधाओं पर बाजी मारी
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विकासखंड रायगढ़ अंतर्गत सत्र 2024-25 के प्रथम माह में एक वृहद स्तर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर. जाटवर एवं विकासखंड श्रोत समन्वयक मनोज कुमार अग्रवाल की दूरगामी सोच पर पठन कौशल एवं गणितीय संक्रियाओं पर कार्य किये जाने हेतु मुहिम चलाई गई।
इसके परिणाम को लेकर संकुल प्रभारी प्राचार्य के दिशा निर्देशन में संकुल समन्वयक राजकमल पटेल द्वारा पठन कौशल एवं गणितीय कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला साल्हेपाली, प्रा.शा. नवीन बोकरामुड़ा, प्रा.शा. बोकरामुड़ा, प्रा शा तारापुर, प्रा. शा. औंराभांठा, प्रा. शा. ठाकुरपाली, प्रा. शा. कुरमापाली के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणाम में पठन कौशल में दीक्षांत प्राथमिक शाला नवीन बोकरामुड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान दीक्षा प्राथमिक शाला साल्हेपाली ने प्राप्त किया।
वहीं गणितीय कौशल में प्रथम स्थान प्राप्त किया गौरव साव प्राथमिक शाला कुरमापाली ने तो दूसरे स्थान में दीक्षांत नवीन बोकरामुड़ा में रहकर अपना दबदबा बरकरार रखा। संकुल समन्वयक राजकमल पटेल ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अतिरिक्त मेहनत करने का सुझाव देते हुए विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संचालित करने में प्रधान पाठक पद्मलोचन चौधरी, गंगाराम चौहान, श्रीमती गौरी पटेल, सहायक शिक्षक ईश्वर पटेल , श्रीमती पिंगलेश्वरी पटेल, सौरभ पटेल, पैतराम पटेल, राजू कुमार पटेल की अहम भूमिका रही।