Home रायगढ़ न्यूज पुत्री शाला पहुंचे आयुक्त, छात्राओं को डेंगू से बचाव के लिए किया सचेत

पुत्री शाला पहुंचे आयुक्त, छात्राओं को डेंगू से बचाव के लिए किया सचेत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचने जनजागरूकता, सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, फागिंग, जले हुए मोबिल का छिड़काव संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूली विद्यार्थियों को भी डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। गुरुवार को पुत्री शाला के छात्राओं को कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू के संबंध में जानकारी देते हुए लक्षण और बचाव के उपाय बताए।

                       डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सतत कार्य किया जा रहा है। पूर्व में सोर्स रिडक्शन, डोर टू डोर सर्वे, स्कूलों की प्रार्थनासभा के समय डेंगू से बचाव एवं लक्षण की जानकारी देने, रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने संबंधित कार्यक्रम किए गए हैं। इसी कड़ी में आज पुत्री शाला में कार्यक्रम आयोजित कर कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने छात्राओं को डेंगू से बचने के उपाय बताए।

             कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि डेंगू के जमे हुए साफ पानी पनपता है इसलिए घर और घर के आसपास जैसे सड़कों के गड्ढों, घर के आंगन या पीछे के साइड के गड्ढों, कूलर, फ्रिज के ट्रे, कबाड़ी सामानों, फूलदान, पुराने टायर नारियल की कोटली, गमले आदि में भी पानी जमा है तो इससे डेंगू मच्छर पनप सकते हैं। अपने आसपास के ऐसे साफ पानी जमा होने के स्थान को साफ एवं खाली करना है और धूप पर सूखना है। जब डेंगू के मच्छर पनपेंगे ही नहीं, तो डेंगू बीमारी होगा भी नहीं, इसलिए अपने घर या आसपास जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो वहां या तो एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करें या फिर उसे सुखाकर खाली कर दें।

                        आयुक्त ने छात्राओं से अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी डेंगू के फैलने और उसके बचाव के उपाय को बताने की अपील की। स्कूल के सुबह एवं दोपहर दोनों पाली के छात्राओं को कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने डेंगू से बचाव के उपाय एवं लक्षण की जानकारी दी। उन्होंने तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, हाथ पैर में जकड़न, शरीर की त्वचा में लाल चलते बनना आदि के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से संपर्क कर डेंगू जांच कराने की बात कही। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like