रायगढ़ (सृजन न्यूज)। गुरुवार की सुबह निगम कमिश्नर शसुनील कुमार चंद्रवंशी ने बाढ़ डुबान क्षेत्र बालसमुंद एवं विनोबा नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय कार्ययोजना के अनुसार बड़े नालों की सफाई करने के निर्देश दिए।
सुबह 7 से निरीक्षण शुरू हुआ। सबसे पहले विनोबा नगर के निचले क्षेत्र तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाला में उगे छोटे-छोटे झाड़ एवं घास की सफाई करने के निर्देश कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने दिए। इसी तरह बालसमुंद क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान नाला के अंतिम छोर तक देखा गया। नाला में उगे छोटे झाड़ और घांस को हटाने और नाला से मलबा निकालने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने बरसात के पूर्व शहर के सभी डुबान क्षेत्र बैजनाथ मोदीनगर, इंदिरा नगर, किसान राइसमील, नवापारा, पैठूडबरी, चिरंजीव दास नगर, कयाघाट, पंजरीप्लांट आदि नाले की सफाई गैंग एवं पोकलेन लगाकर करने के निर्देश दिए।
इसी तरह शहर के छोटे नाली, नाला का रोटेशन पर नियमित सफाई करने और बड़े नालों की तय कार्ययोजना के तहत बरसात पूर्व सफाई कार्य पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

