Home रायगढ़ न्यूज शहर की सफाई व्यवस्था रखें बेहतर-आयुक्त चंद्रवंशी

शहर की सफाई व्यवस्था रखें बेहतर-आयुक्त चंद्रवंशी

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सोमवा सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के निर्देश दिए।

                      उन्होंने सबसे पहले राजापारा राजमहल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसके बाद उन्होंने गांधी चौक, हांडी चौक और चक्रपथ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मोहल्ले वासियों से कचरा गाड़ी समय पर आने, समय पर पानी चालू होने पर्याप्त पानी मिलने सहित सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। 

                 आयुक्त चन्द्रवंशी ने लोगों से मिले फीडबैक के अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश तांती को दिए। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण के दिशा निर्देश पर भी चर्चा की गई और आवश्यकता के कार्यों को तुरंत शुरू करने के निर्देश तकनीकी विभाग को दिए गए।

You may also like