रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने मंगलवार की सुबह निर्मल लॉज के सामने स्थित मालधक्का रोड अंडर ब्रिज नाला सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान अंडरब्रिज के नीचे नाला से पानी निकासी बहाल हो इसे ध्यान में रखते हुए सभी चैंबरों से अच्छी तरह से मलबा एवं कचरा को निकालने के निर्देश दिए गए।
सुबह करीब 7.30 बजे कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान अंडर ब्रिज के खोले गए चेंबर को कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने देखा और पानी निकासी अच्छे से हो इसके लिए नाला में जमे कचरे और मलवा को निकालने के निर्देश दिए। इसके बाद बंगाली पारा, स्टेशन चौक, आटले गली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश संबंधित सफाई दरोगा को दिए गए।
स्टेशन चौक के पास ठेला एवं गुमटी लगाने वालों से भी कचरा लेने निगम के वाहन आने और वाहन में ही संस्थानों से निकले कचरे को देने संबंधित चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सूखा और गीला कचरे को अलग अलग रखने अलग अलग डस्टबिन का उपयोग करने, कचरा कहीं पर भी नहीं फेंकने और यूजर चार्ज समय पर जमा करने की सभी से अपील की।
इसी तरह वार्ड के निरीक्षण के दौरान वार्ड वासियों से समय पर और पर्याप्त मात्रा में पानी आने, कचरा लेने रिक्शा के साथ स्वच्छता दीदियों के आने, सूखा और गीला कचरा अलग अलग देने, वार्ड के नाली, नाला की सफाई रोटेशन पर नियमित होने आदि बातों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।