Home रायगढ़ न्यूज घरघोड़ा नगर पंचायत में सीएमओ साहिबा नदारद, लगा जनसमस्याओं का अंबार

घरघोड़ा नगर पंचायत में सीएमओ साहिबा नदारद, लगा जनसमस्याओं का अंबार

by SUNIL NAMDEO

अध्यक्ष बचाव में, बोले- मैडम शासकीय कार्यो में हैं मशगूल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ जिले के नगर पंचायत घरघोड़ा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहने से प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने लगा है। मंगलवार को भी सीएमओ कार्यालय नहीं पहुंचीं, जिससे आम नागरिकों में नाराजगी देखी गई। नगर के कई वार्डों में जल आपूर्ति की स्थिति बिगड़ गई है, वहीं सफाई व्यवस्था और अन्य दैनिक कामकाज भी प्रभावित हैं। कार्यालय दस्तावेजी व समस्या लेकर आने वाले नागरिक इधर-उधर चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी उन्हें समाधान नहीं दे सका। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से सीएमओ साहिबा न तो कार्यालय आ रही हैं और न ही फोन पर संपर्क में हैं। इस वजह से फाइलों पर काम रुका पड़ा है और शिकायतों का निपटारा नहीं हो पा रहा है। कई पार्षदों ने भी माना कि सीएमओ की अनुपस्थिति से नगर का कामकाज ठप है।

अध्यक्ष दिखे जिम्मेदारी निभाते, कहा- शासकीय कार्य में व्यस्त हैं मैडम

नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी लगातार वार्डों से जानकारी लेकर समस्याओं को अपने स्तर पर सुलझाने की कोशिशें करते दिख रहे हैं उन्होंने कार्यालय में सीएमओ की अनुपस्थिति के विषय पर प्रश्न करने पर उन्होंने बताया कि मैडम शासकीय कार्यों के निष्पादन में व्यस्त हैं, इसलिए कार्यालय नहीं पहुंच पा रही हैं। नगर के कार्यों को रुकने नहीं दिया जाएगा और जहां आवश्यकता होगी, वह स्वयं हस्तक्षेप कर समाधान करवाएंगे। हालांकि, लगातार अनुपस्थिति और जनहित के कामों में देरी को लेकर नगरवासियों में असंतोष साफ झलक रहा है।

कार्यालय में रोज भटकते लोग, कामकाज पूरी तरह ठप

नगर पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन पहुंचने वाले लोगों का कहना है कि सीएमओ से मिलने की कोशिश रोज करते हैं, लेकिन वह कार्यालयीन समय में भी नजर नहीं आतीं। कुछ पार्षदों ने बताया कि जरूरी फाइलें अटकी हुई हैं और कई विकास कार्य भी रुक गए हैं। नागरिकों का कहना है कि अधिकारी की गैरमौजूदगी से नगर के दैनिक प्रशासन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि उच्च अधिकारी इस स्थिति पर ध्यान देंगे ताकि नगर के कामकाज में फिर से तेजी आ सके।

You may also like