Home राजनीतिक विष्णु पहुंचे ओपी के गृहग्राम, देखा केला बाड़ी

विष्णु पहुंचे ओपी के गृहग्राम, देखा केला बाड़ी

by SUNIL NAMDEO

मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री के भीतर के किसान को करीब से देखकर की सराहना

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ आगमन के दौरान आज सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय का आगमन विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के गृह ग्राम बायंग हुआ।

          वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इन अवसर की तस्वीरें सोशल मंच पर साझा करते हुए लिखा कि पिताजी के संस्कार और धरती की सुगंध ने बचपन से ही मेरे हृदय में खेती और हरियाली के प्रति गहरा प्रेम अंकित कर दिया। यही वजह है कि आज भी मैं खेती-किसानी को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानता हूँ। आज मेरे लिए गर्व और आत्मीयता का दिन रहा, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आगमन मेरी बाड़ी में हुआ उन्होंने मेरे प्रयासों को देखा और मेरी माताजी से स्नेहपूर्ण भेंट की। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई सराहना और प्रोत्साहन मेरे लिए केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि अपने कार्य और जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने का एक नवीन संकल्प भी है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की भी मौजूदगी रही।

You may also like