Home रायगढ़ न्यूज सशिमं में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 22 अगस्त को

सशिमं में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 22 अगस्त को

by SUNIL NAMDEO EDITOR


कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। कोसीर मुख्यालय के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में एक दिवसीय संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त को रखा गया है।

                                     इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर के ध्रुव वर्ग, प्रहलाद वर्ग, बाल वर्ग के भैया और बहन शामिल होंगे। इस स्पर्धा में दो सत्र होंगे। उद्घाटन एवं समापन प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से व्यक्तिगत गीत, निबंध समूह, रंगोली समूह, चित्रकला, गीता पाठ, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, तबला वादक, एक अभिनय, एक भजन, वंदे मातरम, स्वरचित कविता अंताक्षरी इत्यादि प्रतियोगिता होंगे।

You may also like