Home छत्तीसगढ़ लिपिक संघ ने डीकेएस अस्पताल में किया भोजन वितरित

लिपिक संघ ने डीकेएस अस्पताल में किया भोजन वितरित

by SUNIL NAMDEO

जनहित में कुछ फर्ज हमारा है के बैनर तले हुआ अनुकरणीय आयोजन

रायपुर (सृजन न्यूज़)। लिपिक संघ रायपुर द्वारा डीकेएस अस्पताल रायपुर में बाहर से आए मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण गत 27 नवंबर को किया गया। जनहित में यह कार्यक्रम जिला लिपिक संघ के अध्यक्ष  जवाहर यादव के मुख्य अतिथ्य में “कुछ फर्ज हमारा भी” के साथ पूरा हुआ। इस अवसर पर जिला लिपिक संघ के अनेक पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे।

         कुछ फर्ज हमारा है के बैनर तले भोजन वितरण कार्यक्रम में लिपिक साथी जवाहर यादव, विभोर चतुर्वेदी, अमितेश तिवारी , किशोर पटेल, राजकुमार साहू रहे। डीकेएस अस्पताल परिसर में निःशुल्क भोजन की सौगात मिलने से उन लोगों के चेहरे खिले रहे, जिनके परिवारिक सदस्य वर्तमान में मरीज बनकर अपना उपचार करा रहे हैं।

You may also like