Home रायगढ़ न्यूज स्वच्छता मुहिम ने बदली केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की तकदीर

स्वच्छता मुहिम ने बदली केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की तकदीर

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार सुबह निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड की सफाई की। इस दौरान आसपास के सभी दुकानदारों से डस्टबिन का उपयोग करने और कचरा डस्टबिन में ही रखने की अपील की गई।

      शनिवार सुबह स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाई गई। इस दौरान बस स्टैंड के बाहर और अंदर में झाड़ू लगाने के साथ कचरा भी एकत्रित निगम के सभी कर्मचारियों ने मिलकर किया। इसके बाद पीछे मंदिर के तरफ गेट से होते हुए एक चक्कर परिसर का लगाते हुए सभी व्यवसाईयों से डस्टबिन का उपयोग करने और कचरा डस्टबिन में ही रखना कचरा, कहीं पर भी नहीं फेंकने की अपील की गई।

      इस दौरान कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के अधिकारी और कर्मचारियों समेत बस स्टैंड के दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं, सभी को डस्टबिन नहीं रखने और कचरा फैलाने के संबंध पर संभावित पेनाल्टी की जानकारी दी गई। अभियान में उपायुक्त सुतीक्षण यादव सहित निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

29 सितंबर की सुबह होगा साइक्लोथान
29 सितंबर की सुबह 8 बजे से नटवर स्कूल से साइक्लोथान (साइकिल रैली) प्रारंभ होगी, जो सत्तीगुड़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक सुभाष चौक, हटरी चौक, अग्रसेन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, चक्रधर नगर चौक होते हुए रायगढ़ स्टेडियम में समापन होगा। निगम प्रशासन द्वारा सभी शहरवासियों, साइकिल राइड प्रेमियों, मॉर्निंग वॉकर्स, सामाजिक संगठन से साइक्लोथान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।

You may also like