Home रायगढ़ न्यूज आकाशवाणी रायगढ़ में चल रहा ‘स्वच्छता अभियान 4.0’

आकाशवाणी रायगढ़ में चल रहा ‘स्वच्छता अभियान 4.0’

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आकाशवाणी रायगढ़ में 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 4.0 मनाया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत समस्त अधिकारी और कर्मचारी अपने श्रमदान से कैम्पस और कॉलोनी को स्वच्छ बनाते हुए समस्त प्रकार के अनुरक्षण हेतु प्रयासरत हैं।

                कार्यक्रम प्रमुख एवं केंद्र के नोडल अधिकारी नीरज प्रभाकर ने जानकारी दी की पूरे कॅम्पस में जंगली घास और रिक्त स्थानों की सघन सफाई की गई और कार्यालय के भीतर भी समस्त प्रभागों में फ़ाइलों की छँटाई के साथ पुनर्व्यवस्थापना की गई। तकनीकी एरिया में भी समस्त वाइरिंग, एचटी पैनल, एलटी पैनल, जनरेटर की सफाई और अनुरक्षण का कार्य कौशलेंद्र साय पैंकरा, तकनीकी नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन मे हो रहा है।

            कार्यालय के मुख्य द्वार पर विलोपित हो चुके साईनेज को पुनः बनाया गया तथा गेट की पेंटिंग की गई। साथ ही, मैं दीवार की मरम्मत भी की गई। ये अभियान 31 अक्टूबर को सम्पन्न होगा। नोडल अधिकारी नीरज प्रभाकर ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सभी स्टाफ का धन्यवाद किया है।

You may also like