रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सीआईएसएफ सेंट्रल जोन, भिलाई के डीआईजी दयाशंकर ने 27 सितंबर 3 रोज तक एनटीपीसी लारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना प्रमुख अनिल कुमार, जीएम (ओ एंड एम) राजीव रंजन, जीएम (प्रोजेक्ट) रविशंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
डीआईजी दयाशंकर ने संयंत्र क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरी तरह लागू हैं। इसके अलावा, उन्होंने एनटीपीसी लारा के प्रमुख (एचओपी) के साथ मिलकर नए निर्मित फायर टेंडर पार्किंग एरिया का उद्घाटन किया, जो संयंत्र की आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करेगा।
सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन दक्षता को मजबूत करने की दिशा में विज़िट के दौरान उन्होंने महावीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट, (प्रभारी) सीआईएसएफ लारा यूनिट और सीआईएसएफ लारा यूनिट के अन्य अधिकारीगण के साथ सीआईएसएफ लारा यूनिट की समीक्षा भी की।

