Home छत्तीसगढ़ सीएचओ संघ ने मजबूती और एकता बनाये रखने लिया फैसला

सीएचओ संघ ने मजबूती और एकता बनाये रखने लिया फैसला

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के निर्देशानुसार सारंगढ़ –  बिलाईगढ़ में अध्यक्ष राजेंद्र मिरी के अध्यक्षता में जिले के सभी सीएचओ की बैठक गई। इसमें मुख्यतः नई कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिले में होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई ताकि संबंधित से मिलकर समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

    मीटिंग में जितने भी नई कार्यकारिणी बने हैं उनको कार्य दायित्व के बारे में बताते हुए संघ को मजबूती और एकता बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया। मीटिंग में जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिरी, उपाध्यक्ष नैना नवीन, जिला सचिव नम्रता तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश साहू, जिला मीडिया प्रभारी कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती चमेली पटेल, ईशा पंकज एवं खगेश कुमार साहू और जिले के साथीगण भी उपस्थित हुए।

You may also like