Home रायगढ़ न्यूज सेजस लोइंग के समर कैंप से बच्चों का बढ़ा ज्ञान

सेजस लोइंग के समर कैंप से बच्चों का बढ़ा ज्ञान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग कार्यालय कलेक्टर द्वारा प्रसारित आदेश के अनुक्रम में सेजस लोइंग के प्राचार्य विष्णुप्रसाद मिश्रा के कुशल निर्देशन में 20 मई से दस दिवसीय शिक्षकों के सहयोग से शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत समर कैंप का आयोजन सेजस लोइंग में किया गया।

          समर कैंप में बच्चों ने भाग, व्यायाम, 20 तक पहाड़ा पढ़ना, वर्ग और घन ज्ञान मोटिवेशनल मूवी आई एम कलाम, किचन गार्डन, बागवानी, रासायनिक खेती के नुकसान, पौधरोपण, कबाड़ से जुगाड़ कर विभिन्न प्रकार के शैक्षिक मॉडल का निर्माण करना सीखा। ड्राइंग प्रतियोगिता,
रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी लगाना तथा संस्थानों के भ्रमण के तहत पशु चिकित्सालय लोइंग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग और ग्रामीण बैंक का भ्रमण कर इनकी कार्ययोजना की रूपरेखा से बच्चे परिचित हुए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी दी गई।

            रचनात्मक लेखन कौशल में बच्चों को अपने परिवार पर निबंध लिखने हेतु शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। लेखन में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा कु.अन्नदा चौहान को पुरस्कृत किया गया। सबसे आकर्षण का केंद्र सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य एवं गायन रहा, जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समर कैंप से सबसे ज्यादा बच्चों की उपस्थिति सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान रही।

               समर कैंप में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बच्चों को फर्स्ट एड ‌बॉक्स की जानकारी दी गई। समर कैंप को रोचक एवं सफल बनाने हेतु सभी शिक्षको एवं समुदाय का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार समर कैंप का समापन किया गया।

You may also like