Home छत्तीसगढ़ बाल दिवस पर लगा बाल मेला, विद्यार्थियों ने मिठाई और इडली भी बेचे

बाल दिवस पर लगा बाल मेला, विद्यार्थियों ने मिठाई और इडली भी बेचे

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर स्कूल में आज 14 नवंबर को दोपहर 1 बजे बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्कूल में बाल मेला के रूप में पहली बार मनाया गया। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थी मेला में मिठाई और इडली बेचते नजर आए।

          जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बेहद प्यार करते थे और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। उनके जन्मदिन को बच्चों को समर्पित करने का विचार उनकी मृत्यु के बाद गति मिली, और पहला बाल दिवस 1964 में मनाया गया था। नेहरू की विरासत और बच्चों के अधिकारों व शिक्षा के लिए उनकी वकालत का सम्मान करने के लिए, उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन स्कूल्स में गीत- संगीत, भाषण, स्लोगन, खेल,मेला से जुड़ी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

                       बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल करने और उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी देना है। नेहरू के अनुसार बच्चे ही हमारे समाज का आधार हैं । बाल मेला में संस्था के प्राचार्य एसपी भारती, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे ने आनंद लिया। वहीं व्याख्याता विजय महिलाने, विशेषर खरे, अनिल वर्मा, श्याम पटेल, गणेश राम चौहान, गंगाधर बैरागी, उत्तम कुर्रे, मधु महोबिया, दिनेश सिदार बाल मेला में जलेबी, इडली, गुपचुप , रसगुल्ले का आनंद लेते नजर आए। ऐसे में विद्यार्थियों में भी बहुत उत्साह रहा। चूंकि, यह स्कूल में बाल मेला का पहला आयोजन था, इसलिए यादगार रहा।

You may also like