Home रायगढ़ न्यूज कोसमंदा स्कूल के समर कैम्प में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कोसमंदा स्कूल के समर कैम्प में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

by SUNIL NAMDEO EDITOR


रायगढ़। विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा और संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव के मार्गदर्शन में विकासखंड पुसौर के पंचपारा संकुल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा में 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक समर कैंप के रूप में विविध कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित हुई।

                              इसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शैक्षणिक और व्यवसायिक गतिविधियां शामिल थे। पठन, लेखन, कहानी निर्माण, मुखौटा निर्माण सह अभिनय के साथ आर्ट और क्रॉफ्ट, दोना-पत्तल निर्माण से लेकर कमीज में बटन लगाना आदि गतिविधियां आयोजित की गई। इस दस दिवसीय समर कैंप से हो रहे लाभ को पालकों ने देखा और सराहा। 

                                       शाला समिति के अध्यक्ष अक्षय यादव ने प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में कई प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां प्रधानपाठक श्रीमती रंजीता महाणा, शिक्षिका सरोजिनी सिदार, श्रीमती सुजाता गुप्ता द्वारा आयोजित की जाती है, परन्तु इस समर कैंप में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा भी दिया गया जो प्रशंसनीय है।

You may also like