Home रायगढ़ न्यूज भवप्रीता डांस एकेडमी के बच्चों का मधुगुंजन में रहा दबदबा

भवप्रीता डांस एकेडमी के बच्चों का मधुगुंजन में रहा दबदबा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

अनंता को गुरु सम्मान से नवाजा गया, 17 में से 15 बच्चे रहे प्रथम स्थान पर, 2 को मिला द्वितीय स्थान

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भवप्रीता डांस एकेडमी के बच्चों ने मधुगुंजन श्रृंगार राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में गजब का प्रदर्शन किया है। भवप्रीता डांस एकेडमी के गुरु द्वय अनंता पाण्डेय और आँजनेय पाण्डेय के अथक परिश्रम और बच्चों के शानदार प्रदर्शन ने इस आयोजन में उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। अलग-अलग कैटेगिरी में 17 बच्चों ने कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था, उसमे 15 बच्चे प्रथम स्थान पर रहे, वहीं 2 बच्चे द्वितीय स्थान पर काबिज रहे।

            ज्यूनियर सेमी क्लासिकल समूह नृत्य आन्या जिंदल, आव्या जिंदल, आद्या अग्रवाल, आरसी अग्रवाल, आव्या जैन, देवांशी ठेठवार, माही शर्मा, अभिश्री जलतारे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य सेमी क्लासिकल ज्यूनियर द्वितीय आरुषि अग्रवाल, वेदिका पाण्डेय। ट्राईओ सौम्या भारती चारु खिलवानी आन्वी केडिया प्रथम स्थान पर रहे। हिप हॉप एकल नृत्य ज्यूनियर शौर्य मिश्रा प्रथम स्थान पर रहे। ट्राइयो सेमी क्लासिकल में अंशी अग्रवाल रिया केसरी, आशिता गुप्ता को प्रथम स्थान मिला।

             पिछले एक माह से इस आयोजन के लिए एकेडमी के बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भवप्रीता डांस एकेडमी की गुरु अनंता पाण्डेय को गुरु सम्मान से नवाजा गया। अनंता ने 3 वर्ष पूर्व अहमदाबाद अनास नेशनल डांस कॉम्पीटिशन में यह एवार्ड प्राप्त किया था, तब वे मात्र 14 वर्ष की थीं। अनंता अपने भवप्रीता डांस एकेडमी में बच्चों को हर प्रकार के नृत्य की तालीम तो दे ही रही हैं, साथ ही उनके भ्राता आँजनेय पाण्डेय सभी बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर भी सीखा रहे हैं जो वर्तमान परिदृश्य वातावरण में आवश्यक है।

            भवप्रीता डांस एकेडमी की डायरेक्टर दिव्या पाण्डेय और साकेत पाण्डेय ने बच्चों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है, साथ ही मधुगुंजन श्रृंगार आयोजन के शिल्पी गुरु पंडित शरद वैष्णव और उनके पूरे टीम को बधाई दी है, इतना शानदार क्लासिकल नृत्य का प्लेटफार्म जिलेवासियो को देने के लिए।

You may also like