Home रायगढ़ न्यूज कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों ने शिक्षकों की मदद से बनाई राखी

कबाड़ से जुगाड़ कर बच्चों ने शिक्षकों की मदद से बनाई राखी

by SUNIL NAMDEO

मिड़मिड़ा के प्राथमिक शाला में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

रायगढ़ (सृजन न्यूज। भाई-बहनों के अटूट प्रेम का पर्व राखी इस साल 19 अगस्त को मनाया जाना है। इसी तारतम्य मे शासकीय प्राथमिक शाला मिड़मिड़ा विकासखंड पुसौर में बच्चों ने बड़े धूमधाम से मनाया।

शाला के बालिकाओं ने राखी का निर्माण कबाड़ से जुगाड़ कर करते हुए काफी कुछ नया सीखा। बहनों ने विधि अनुसार भाई के भाल पर तिलक लगाया। आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधते हुए मुंह मीठा भी कराया। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन संस्था के प्रधान पाठक विजेंद्र चौहान, सहायक शिक्षक रिंकी बीसी, धनेश्वर सिदार, मनीषा पटेल का विशेष योगदान रहा।

                                  इस अनूठे आयोजन के प्रेरणास्रोत विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष सिन्हा, संकुल समन्वयक मिड़मिड़ा प्रहलाद पटेल का भी विशेष योगदान रहा। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों मे आत्मनिर्भर बनने की क्षमता मजबूत होती है।

You may also like