रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सोमवार को रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर द्वारा नटवर स्कूल तिराहा रोटरी चौक पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर द्वारा पूर्व में मतदाता जागरूकता पर पेंटिंग स्पर्धा कराई गई। स्पर्धा तीन ग्रुप में कराई गई। इसमें कक्षा 6 से 8 का एक ग्रुप, दूसरा ग्रुप 9 से 12 एवं तीसरा ग्रुप कक्षा 12 से ऊपर सभी आयु वर्ग के लिए था। तीनों ग्रुप में 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसका 150 से ज्यादा पेंटिंग्स को कार्यक्रम स्थल नटवर स्कूल तिराहा रोटरी चौक पर प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम कमिश्नर शसुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा निर्वाचन 7 मई 2024 को होना है । चुनाव के इस पर्व पर सभी रइगढिय़ा को गर्व है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी मतदाताओं को 7 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की और अपने परिवार के सदस्य, मित्रगण, पड़ोसियों को भी 7 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। एसडीएम प्रवीण तिवारी ने सभी पेंटिंग्स की प्रशंसा की और उपस्थित सभी लोगों को इसी तरह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की बात कही। इससे पूर्व कमिश्नर श्री चंद्रवंशी, एसडीएम प्रवीण तिवारी डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव एवं रोटरी क्लब ग्रेटर के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित की गई सभी पेंटिंग्स का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान कलाकार बच्चों से उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स के संदेश की जानकारी भी ली गई। कार्यक्रम के अंत में तीनों ग्रुप में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेता कलाकारों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

रोटरी क्लब ग्रेटर के संरक्षक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरण करने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जगतपुर ढिमरापुर रोड उमेश ट्रैवल्स के प्रोपराइटर उमेश कुमार थवाईत ने मतदान दिवस 7 मई को ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों को बाएं हाथ की उंगली में लगे अमिट स्याही दिखाने पर एक दिन का वेतन बोनस के रूप में देने की घोषणा की। इसी तरह रोटरी क्लब संरक्षक श्री अग्रवाल ने क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को इसी तरह एक दिन का बोनस देने संबंधित कार्य के लिए चर्चा करने और यथासंभव बोनस वितरण करवाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान जागो-जागो हे मतदाता, तुम हो भारत के भाग्य विधाता, लोकतंत्र का यह आधार वोट न कोई हो बेकार, आपका मतदान लोकतंत्र की जान, छोड़ के अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान के नारों से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में जिला मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, संस्था के सचिव राजा टांग, संस्था के कल्पेश पटेल, उत्पल जायसवाल, सुबोध खीरवाल, बलबीर टुटेजा, नीरज गुप्ता, विनोद अग्रवाल, मनीष जायसवाल, नयन अग्रवाल, पेंटिंग्स कलाकार, क्लब की महिला विंग की पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।