Home रायगढ़ न्यूज समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग से बच्चे बढ़ा रहे ज्ञान

समर कैंप में कैरियर काउंसलिंग से बच्चे बढ़ा रहे ज्ञान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार पटेल, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचपारा श्रवण कुमार साव के विशेष सहयोग से चल रहे द्वितीय चरण समर कैंप के चतुर्थ दिवस 24 मई को संकुल पंचपारा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोसमंदा और शासकीय प्राथमिक विद्यालय बाघाडोला, प्राथमिक विद्यालय नवापारा के बच्चों को लक्ष्य निर्धारण करने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

        कैरियर काउंसलिंग में बच्चों का मार्ग प्रशस्त करने पोस्ट ऑफिस रेंगालपाली से कु. प्रियंका साव, संजय चौधरी पंचायत सचिव, विक्रम पटेल इंजीनियर, संजू कुमार सहा. डाकपाल, आशा गुप्ता (CHO), टीकाराम बरेठ (मुंशी), आनंद कुमार थाना पुसौर ने अपना अमूल्य समय दिया। इन सभी से मिलकर बच्चे बहुत खुश हुए और उनसे उनके कार्य के बारे में कई प्रश्न भी पूछे।  बच्चों के पालकों ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की।

          कार्यक्रम में रंजीता महाणा (प्रधान पाठक), सरोजिनी सिदार, सुजाता गुप्ता कोसमंदा, सुनीता प्रधान (प्रधान पाठक ), नीतू प्रधान, जानकी प्रधान बाघाडोला, जयंती गुप्ता (प्रधान पाठक), प्रशांत बारीक नवापारा उपस्थित रहे।

You may also like