Home रायगढ़ न्यूज हर एक हफ्ते निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करें काम : चन्द्रवंशी

हर एक हफ्ते निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करें काम : चन्द्रवंशी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

निगम कमिश्नर ने ली प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शुक्रवार को कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रति सप्ताह निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

                     दोपहर 12 बजे से बैठक शुरू हुई। सबसे पहले लक्ष्य के अनुसार कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री मोर जमीन मोर आस के अंतर्गत पूर्व के तय लक्ष्य के अनुसार 555 निर्माण में से 178 पूर्ण हो गया है। इसी तरह 377 अपूर्ण है। मकानों की अपूर्ण होने की स्थिती में कमिश्नर श्री चंद्रवंशी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। मिशन प्रेरक एवं आर्किटेक्ट द्वारा रेत उपलब्धता नहीं होने और महंगी बिल्डिंग मटेरियल होने के कारण हितग्राहियों द्वारा निर्माण कार्य की गति धीमी करने की जानकारी दी गई।

                     इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने हितग्राहियों से व्यक्तिगत मिलने और उन्हें निर्माण कार्य तेज करने प्रोत्साहित करने की बात कही। इसी तरह प्रति सप्ताह तय लक्ष्य के अनुसार योजना अंतर्गत 15 मकान पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने पर योजना मिशन प्रेरक एवं आर्किटेक्ट को नोटिस जारी करने सहायक नोडल अधिकारी ऋषि राठौर को निर्देशित किया गया। इसी तरह एक अन्य आर्किटेक्ट द्वारा पूर्व की बैठक में नहीं आने और कार्य में प्रगति नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्टेड करने संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

जनचौपाल के आवेदन का समय पर निराकरण नहीं होने पर होगी कार्रवाई

कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने जनचौपाल के लंबित आवेदनों के निराकरण के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने की बात कही। इसी तरह जन चौपाल से प्राप्त आवेदनों को समय सीमा पर सभी विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने समय सीमा के भीतर आवेदनों पर निराकरण नहीं होने एवं लंबित होने की स्थिति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

You may also like