Home रायगढ़ न्यूज गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले इंजीनियर और ठेकेदार पर गिरेगी गाज : चंद्रवंशी

गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले इंजीनियर और ठेकेदार पर गिरेगी गाज : चंद्रवंशी

by SUNIL NAMDEO

आयुक्त पहुंचे कमला नेहरू पार्क और मिनी स्टेडियम, लिया जायजा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बरसात लगभग खत्म हो गया है। अब सभी तरह के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर करने होंगे। समय सीमा एवं गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने वाले इंजीनियर एवं ठेकेदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उक्त बातें मंगलवार की शाम कमला नेहरू पार्क एवं मिनी स्टेडियम निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कही।

      कमला नेहरू पार्क में 25 लाख की लागत से वाशरूम, मंच का एक्सटेंशन, बाउंड्रीवॉल, पुराने बाउंड्रीवॉल की पोताई, लाइटिंग, गेट एवं सौंदर्यीकरण के कार्य प्रस्तावित हैं। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने गार्डन उन्नयन कार्य के लिए प्रस्तावित एक-एक कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्य शुरू करने एवं समय सीमा के भीतर पूर्ण गुणवत्ता का ख्याल रखते हुए कार्य को बेहतर तरीके से करने की बात कही।

                           इसके बाद मिनी स्टेडियम में निर्माणाधीन बॉक्स क्रिकेट एवं बैडमिंटन कोर्ट स्थल का निरीक्षण किया गया। स्थल पर ठेकेदार उपस्थित थे। उन्होंने कार्य के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने गुणवत्ता में किसी भी तरह से कोताही नहीं बरतने और भविष्य में ड्यूज बाल के उपयोग होने पर भी बॉक्स क्रिकेट स्ट्रक्चर को क्षति नहीं होने की बात को ध्यान में रखकर मजबूती के साथ निर्माण करने की बात कही। ठेकेदार द्वारा 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने और 50 प्रतिशत कार्य बाकी होने की बात कही। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

            निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, प्रभारी सहायक अभियंता अशोक सिंह, उप अभियंता दिलीप उरांव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like