Home रायगढ़ न्यूज चक्रधर नगर रेलवे फाटक रहेगी बंद

चक्रधर नगर रेलवे फाटक रहेगी बंद

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कोतरलिया-रायगढ़ के बीच चक्रधर नगर रेलवे समपार फाटक में वार्षिक मरम्मत एवं पैकिंग कार्य के लिए 28 सितम्बर 2024 को रात्रि 8 बजे से अगली सुबह प्रात: 8 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णत: बंद रहेगी।

                        इस दौरान जनसामान्य उक्त बंद अवधि में केलो पुल के नीचे की सड़क का उपयोग कर सकते हैं। उक्त जानकारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेलपथ) कार्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायगढ़ द्वारा दी गई है।

You may also like