कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला मुख्यालय सारंगढ़ के कोसीर में कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटिवेट कार्यक्रम हुआ। एक ही दिन में 3 स्कूलों में अलग – अलग समय में यह कार्यक्रम आयोजित हुए।
राष्ट्रीय प्रशिक्षक सहायक प्राध्यापक अंतराम केशरी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर, मां कौशलेशवरी विद्या मंदिर और अंग्रेजी माध्यम स्कूल इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंनिंग स्कूल में शिक्षा को लेकर बच्चों से सीधी बातचीत करते हुए उनके कैरियर मार्गदर्शन कर शिक्षा के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्हें मोटिवेट किया गया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए और प्रशिक्षक से मिले। चूंकि, यह पहला आयोजन था, इसलिए विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से साहिब कंप्यूटर कॉलेज के संस्था प्रमुख चंद्रभाग बंजारे, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एसपी भारती, स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहे।

