Home राजनीतिक प्रत्याशी अब लेंगे रिटर्निंग ऑफिसर से वाहन की मंजूरी

प्रत्याशी अब लेंगे रिटर्निंग ऑफिसर से वाहन की मंजूरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाईश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है कि वे प्रचार-प्रसार के लिए जो गाड़ी उपयोग करेंगे, उसकी विधिवत मंजूरी रिटर्निंग अफसर से ले सकते हैं।

                                      कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 की अवधि के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2-रायगढ़ (अजजा)के संपूर्ण क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से वाहन अनुमति दिए जाने हेतु सुश्री संतन देवी जांगड़े अतिरिक्त कलेक्टर/नोडल अधिकारी (कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था/अनुमति) को ऑनलाईन/ऑफलाईन अनुमति दिए जाने हेतु अधिकृत एवं आदेशित किया है।


अनुमति के लिए लगेंगे ये दस्तावेज
वाहन अनुमति हेतु अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन दस्तावेज की छायाप्रति, वाहन चालक का ड्रायविंग लाइसेंस की छायाप्रति, राजनीतिक दल प्राधिकार पत्र (आथॉरिटी लेटर)-निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा आवेदन किए जाने परए वाहन का बीमा पत्रक एवं फिटनेस सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो) दस्तावेज जमा करना होगा।

You may also like