Home रायगढ़ न्यूज कारोबारी नेकीराम कंसल का निधन, कल होगी अंत्येष्टि

कारोबारी नेकीराम कंसल का निधन, कल होगी अंत्येष्टि

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। घरघोड़ा के प्रतिष्ठित व्यवसायी निवासी नेकीराम कंसल काआज हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया। वे लक्ष्मीनारायण कंसल, जयप्रकाश कंसल, अजय कंसल के बड़े भाई थे।

                   वे अपने पीछे पुत्र दीपक कंसल समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनके देहावसान से अंचल में शोक की लहर है। कल 5 दिसंबर सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकलेगी और घरघोड़ा स्थित मुक्तिधाम में अंत्येष्टि होगी।

You may also like