https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कला और संस्कार धानी नगरी रायगढ़ के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में छत्तीसगढ़ सहित दीगर प्रांतों से आने वाले भक्तों के लिए ब्राम्हण सेवा समिति ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरित करते हुए अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
धार्मिक, रचनात्मक और सामाजिक सरोकार में अग्रणी ब्राम्हण सेवा समिति ने भी रायगढ़ की आन, बान और शान कहे जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले में आगन्तुक भक्तों की खानपान की सुविधा की जिम्मेदारी मारवाड़ी ब्राम्हण महिला मंडल को दी। ऐसे में ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने जिला चिकित्सालय के सामने रामनिवास टाकीज चौक तरफ की जन्माष्टमी की सुबह से पंडाल में सात्विक खिचड़ी बनवाते हुए राहगीरों को पूरे सम्मान के साथ परोसा।
यही नहीं, ब्राम्हण सेवा समिति और मारवाड़ी ब्राम्हण महिला मंडल की ओर से एसडीएम प्रवीण तिवारी और साइबर सेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय को भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट करते हुए उनको सम्मानित भी किया गया। ब्राम्हण समाज का खिचड़ी सुबह से देर शाम तक वितरित हुआ।