Home रायगढ़ न्यूज ब्राम्हण सेवा समिति ने परशुराम चौक की फिर उठाई मांग

ब्राम्हण सेवा समिति ने परशुराम चौक की फिर उठाई मांग

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। ब्राम्हण सेवा समिति द्वारा विगत अगस्त 2023 में भगवान परशुराम के नाम से एक चौक की मांग की गई थी। ब्राह्मण सेवा समिति की इस मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पूर्व में शहर सरकार (एमआईसी) की बैठक में प्रस्ताव को अपनी अनुमति देते हुए मंजूरी दे दी गई थी।

          चौक चयन हेतु ब्राम्हण सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल के रूप नें आज नगर पालिका निगम कार्यालय जाकर आयुक्त सुनील कुमार चन्द्रवंशी को ज्ञापन देते हुए कहा कि इस कार्य को जल्द से पूरा करने की पुरजोर वकालत की। आयुक्त ने ब्राम्हण सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल से इस कार्य को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन भी दिया।

                 प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, सचिव आदित्य शर्मा (टिंकू), उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, अमित शर्मा (मोंटी), ब्राम्हण सेवा समिति के सक्रिय सदस्य हेमंत शर्मा, ब्राम्हण सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा व अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

You may also like