Home छत्तीसगढ़ ब्रम्हाकुमारी बहनों ने विष्णु को बांधी राखी

ब्रम्हाकुमारी बहनों ने विष्णु को बांधी राखी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायपुर (सृजन न्यूज)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास कार्यालय में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की संचालिका ब्रह्मकुमारी सविता बहन एवं ब्रह्मकुमारी रश्मि बहन ने मुलाकात कर उनको राखी बांधते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामनाएं की।

                   भाई और बहन को स्नेह की डोर से बांधने वाले इस पवित्र रिश्ते के त्यौहार पर मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अपनत्व और सम्मान के लिए ब्रह्मकुमारी दीदियों का आभार प्रकट किया।

You may also like