Home रायगढ़ न्यूज मानवाधिकार दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल वितरण

मानवाधिकार दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल वितरण

by SUNIL NAMDEO

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण आयोग ने की अनुकरणीय जनसेवा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पीड़ित मानवता की सेवा को मूलमंत्र मानने में सक्रिय अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण आयोग ने कम्बल और शॉल पहाड़ मंदिर के पास वृद्धा आश्रम में जाकर बुजुर्गों को कम्बल और शॉल की सौगात देते हुए मानव अधिकार दिवस मनाया।

           वृद्धाश्रम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरण करने की अनुकरणीय पहल में मानव अधिकार के रोमेश सिन्हा, सीता राजपूत, मधु पटेल, इरशाद अली, विनोद कुमार श्रीवास की प्रमुख भूमिका रही। इस दौरान समाजसेवी रोमेश सिन्हा ने यह भी कमेंट किया कि अपनों से अलग होकर उम्र के अंतिम पड़ाव में वृद्ध आश्रम में जिंदगी गुजार रहे सयानों के मुरझाए चेहरे में खुशी की मुस्कान बिखेरने की दिशा में उनकी पूरी टीम हमेशा एक्टिव रहेगी।

You may also like