Home राजनीतिक रायगढ़ में भगवा ध्वज लहराने हुई भाजपा की सोशल मीडिया इन्फ्यूलेंसर एंड वेलेंटियर मीट

रायगढ़ में भगवा ध्वज लहराने हुई भाजपा की सोशल मीडिया इन्फ्यूलेंसर एंड वेलेंटियर मीट

by SUNIL NAMDEO


रायगढ़। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया की भागीदारी सुनिश्चित करने के हिसाब से सोशल मीडिया इन्फ्यूलेंसर और वेलेंटियर मीट हुआ।

               दरअसल, लोकसभा चुनावी महासंग्राम में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को विजयश्री दिलाने सोशल मीडिया की लोकसभा टीम ने जिला भाजपा कार्यालय रायगढ़ में लोकसभा स्तरीय बैठक की थी। अपने तयशुदा पूर्व कार्यक्रम के बाद भी युवा साथी राधेश्याम राठिया सोशल मीडिया साथियों के बीच मौजूद रहे। इस आवश्यक मीट में भाजपा प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक सोमेश पांडेय, प्रदेश सह संयोजक मितुल कोठारी सहित पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, महामंत्री द्वय सतीश बेहरा और अरुणधर दीवान ने भी सोशल मीडिया के साथियों को संबोधित किया।

                    भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पाण्डेय, सुरेश गोयल, आशीष ताम्रकार, पूनम सोलंकी, अरुण कातोरे, शोभा शर्मा, दुर्गा देवांगन, विनायक पटनायक, सूरज शर्मा, प्रवीण द्विवेदी, शैलेष माली, शक्ति अग्रवाल मंच में उपस्थित रहे। वहीं लोकसभा क्षेत्र के सारंगढ़ जिले मिलन साहू, नकुल साहू, अनिल निषाद, पंकज साहू, राहुल चौहान, उमेश विश्वकर्मा, डोरीलाल चन्द्रा, गुलशन साहू, दिनेश निषाद, रामकुमार पटेल, सुखराम अनंत, रितेश अजगल्ले, दिलेश्वर जांगड़े, जीतलाल लहरे सहित रायगढ़ जिले से कमल किशोर केसरवानी, राज सहगल, अभिलाष कच्छवाहा, सौरभ चौधरी, ज्ञानू मोदी, लल्ला देवांगन, चंपा माली, अभय अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नोवेल कनेर, दिनेश पटेल, संदीप खम्हारी, संतोष यादव, दुलामणि, कार्तिक साहू, राजेश पाण्डेय, तोरण श्रीवास, गजेंद्र यादव, लकेश्वर चौहान, योगेश साहू, हितेश गवेल, दिनेश पटेल, हीरामणि पटेल, राहुल अग्रवाल, निलेश ठाकुर, हुलासराम गवेल, गजानंद राठौर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन भाजपा प्रदेश सोशल मीडिया टीम के सदस्य और लोकसभा प्रभारी पवन शर्मा ने किया।

You may also like