Home रायगढ़ न्यूज कारगिल के शहीदों को भाजपा ने किया नमन

कारगिल के शहीदों को भाजपा ने किया नमन

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कारगिल विजय दिवस पर रायगढ़ में भी कार्यक्रम हुआ। शहर के कारगिल चौक में भाजपा नेताओं ने शहादत को नमन करते हुए कारगिल के नायकों को याद किया।

             शहर भाजपा मंडल के प्रवक्ता कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि कारगिल चौक में 26जुलाई को कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारत वासियों को कारगिल विजय दिवस पर ढेशुभकामनाएं दी। वहीं, इस युद्ध में शाहीद हुए वीर जवानों और अधिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित भी की गई।

                           कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला, श्रीकांत सोमावार, कौशलेष मिश्रा, सुरेश गोयल, गुरविंदर सिंघ घई, ज्ञानेश्वर गौतम, कृष्णा केशरवानी, अनुपम पाल, शोभा शर्मा, बलबीर शर्मा, आशीष ताम्रकार, डिग्रीलाल साहू, मनीष गांधी, संजय अग्रवाल, जिम्मी अग्रवाल, जुगनू राठौर, मितेश शर्मा, साहिल मनिहार, मीनाक्षी मेहर, हेमकांत साहू, बबलू गुप्ता, प्रदीप खलखो, विजय प्रताप सिंह, लालकुमार नायक, नरेंद्र ठेठवार, श्याम गुप्ता, अंकुर गोरख, दक्ष यादव और आकाश मित्तल सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like