विधायक की खरी-खरी : खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज बनने तक जारी रहेगी हर लड़ाई
खरसिया (सृजन न्यूज़)। पूर्व मंत्री और विधायक उमेश पटेल ने कहा लकि खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज को बनाये जाने के लिए 2021 में ही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 64 करोड़ 95 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी, जिसका भूमिपूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 14 सितंबर 2022 में किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खरसिया में रेलवे ओव्हरब्रिज बनाये जाने का वर्चुअल शिलान्यास 26 फरवरी 2024 को कर चुके हैं, किंतु डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के असहयोगात्मक रवैये के कारण खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज बनने में विलंब हो रहा है। हम इस मंच के माध्यम से डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि वे विकास कार्यों में गंदी राजनीति करना बंद करें अन्यथा खरसिया की जनता अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ना जानती है। ये लड़ाई तब तक चलेगी, जब तक खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज धरातल पर नजर नहीं आ जाता ।
कानून व्यवस्था ठप्प, अधिकारी-कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं
भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए विधायक उमेश पटेल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बने लगभग 1 साल हो चुका है। भाजपा के इस एक वर्ष के कार्यकाल को अगर देखा जाए तो पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। भाजपा राज में आमजनता के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी तक भी सुरक्षित नहीं है।
भाजपा सरकार की प्रताड़ना और बदले की राजनीति बर्दाश्त नहीं
उमेश पटेल ने आगे कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने की बजाय बदले की भावना से प्रताड़ना करने वाली जो राजनीति कर रही, इसे तत्काल बंद करे। हम खरसिया कांग्रेस के लोग न डरते हैं न डराते हैं। हम आम जनता के साथ जुल्मों सितम करने वाले के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। चाहे जुल्म किसी भाजपाई के साथ ही क्यों न हो उमेश पटेल एवं पूरी कांग्रेस पाटी जुल्म करने वाले के खिलाफ एवं आम जनता के साथ खड़ी रहेगी
खरसिया में आरओबी बनाने का श्रेय उमेश को न मिले ऐसा कौन चाहता है ?
मंच से चुटकी लेते हुए उमेश पटेल ने जनता से पूछा कि खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज को बनाये जाने का श्रेय उमेश पटेल को न मिल जाये, ऐसा कौन चाहता है। इस सवाल पर उपस्थित जनता ने खूब ठहाके लगाए। आपसी चर्चा परिचर्चा करते हुए रायगढ़ जिले के एक भाजपाई विधायक एवं मंत्री का नाम लेकर हंसी ठिठोली करते नजर आ रहे थे
कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा
तहसील आफिस के सामने खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकरण पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणधीर शर्मा, भोग सिंह राठिया, अभय महंती, सुखदेव डनसेना, कैलाश अग्रवाल, श्रीमती नयना गवेल, धरम लाल भारद्वाज, रामकिशुन आदित्य, जमील कुरैशी, मैत्री कनेर, धनेश गवेल, राहुल महंत, नवीन गुप्ता ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली। मंच संचालन राम शर्मा एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज गवेल ने किया।
राज्यपाल के नाम से सौंपा ज्ञापन
विशाल जनसमूह के साथ खरसिया विधायक उमेश पटेल ने खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि रेल्वे ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ नही कराया गया तो हम उग्र आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
जनसमर्थन के लिए निकली बाइक रैली
खरसिया के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यक्रयाओं ने मोटरसाइकिल के साथ शहीद नंदकुमार पटेल स्मारक स्थल से रैली प्रांरभ कर कार्यक्रम स्थल तक उमेश पटेल ज़िंदाबाद, खरसिया में रेल्वे ओव्हरब्रिज निर्माण जल्द प्रारंभ करने के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।