Home रायगढ़ न्यूज जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनेगी बिरसा मुंडा जयंती

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनेगी बिरसा मुंडा जयंती

by SUNIL NAMDEO EDITOR

राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे मुख्य अतिथि

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। भगवान बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर 15 नवंबर को “जनजातीय गौरव दिवस” के रुप में मनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

               प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई बिहार से वर्चुअल रुप से जुड़कर इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जिला रायगढ़ में राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होगें। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

You may also like