Home विविध मोमबत्ती से बाईक की पेट्रोल टंकी हुई ब्लास्ट, सोई महिला की जलने से मौत

मोमबत्ती से बाईक की पेट्रोल टंकी हुई ब्लास्ट, सोई महिला की जलने से मौत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। बिजली गुल होने पर कमरे में मोमबत्ती जलाकर सोने की कीमत एक महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, मोमबत्ती की आग से बाईक की पेट्रोल टंकी ब्लास्ट होते ही कमरे में आग लगने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई। दिल को दहलाने वाला यह मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।


घटना की विवेचना कर रहे सहायक उपनिरीक्षक सुरुति लाल सिदार ने बताया कि तमनार से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर ग्राम समकेरा में बीती रात लगभग 12 बजे उस समय हड़कम्प मच गया, जब गांव में परचून दुकान चलाने वाले हीरालाल सिदार के घर जोरदार आवाज के साथ आग लगने से उसकी 70 बरस की सास जमुना बाई पति स्व. सुकलाल की मौत हो गई। दरअसल, मंगलवार शाम अंधड़ और बारिश के चलते बिजली गुल होने पर जमुना बाई के अंधेरे कमरे में मोमबत्ती जलाते हुए बेटी राधा ने उसे खाना दिया।


रात करीब 12 बजे पति के साथ कमरे में सोई राधा को बाहर धमाके की आवाज सुनाई दी। राधा के उठाने पर हीरालाल जब कमरे से बाहर निकला तो वहां का नजारा देख एकबारगी उसकी रूह तक कांप उठी, क्योंकि उसकी बूढ़ी सास आग की लपटों से घिरकर जमीन में पड़ी थी तो वहां खड़ी मोटर सायकिल भी जलकर खाक हो चुकी थी। यही नहीं, कमरे में रखे परचून सामान कर कार्टून, कपड़े और अन्य सामान सहित लकड़ी का म्यांर भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो रहा था। फिर क्या, बदहवास सिदार दम्पत्ति ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया।


देर रात हीरालाल के यहां आगजनी की खबर लगते ही घटना स्थल पर भीड़ लगी तो थाने में भी सूचना दी गई। वहीं, हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, तब तक आग की गिरफ्त में आने वाली जमुना बाई की लाश अकड़ चुकी थी। वर्दीधारियों ने मृतिका की बेटी-दामाद का बयान लेते हुए कमरे का जायजा लिया तो बाईक के पेट्रोल टंकी का ढक्कन गायब मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि जलती हुई मोमबत्ती तेज हवा से गिरकर दरवाजे में लगे पर्दे को पकड़ी और आग लगने से मोटर सायकिल की पेट्रोल टंकी ब्लास्ट होने से वहां सोई जमुना बाई जल गई। बहरहाल, मर्ग कायम कर तमनार पुलिस अग्निकांड की जांच पड़ताल में जुटी है।

You may also like