Home रायगढ़ न्यूज बैकुंठपुर में 1.44 लाख से बनने वाली सड़क-नाली का हुआ भूमिपूजन

बैकुंठपुर में 1.44 लाख से बनने वाली सड़क-नाली का हुआ भूमिपूजन

by SUNIL NAMDEO

जनहित में वार्ड नंबर 14 की पार्षद अनुपमा शाखा यादव की एक और पहल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्थानीय बैकुंठपुर में वार्ड क्रमांक 14 में अजय घर से सोनवानी घर तक सड़क नाली निर्माण के भूमिपूजन का आज कार्य प्रारंभ हुआ। उक्त सड़क नाली के निर्माण की लागत 1.44 लाख रुपये है।
          इस सड़क नाली निर्माण के भूमिपूजन में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अनुपमा यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव, गीता सिंह, फूलमती मराठा, रथमती यादव, अनिता शर्मा और रविशंकर देवांगन सहित मोहल्ले के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may also like