Home रायगढ़ न्यूज अग्रोहा धाम में 20 हजार स्क्वायर फीट के बेक्वेट हॉल निर्माण का हुआ भूमिपूजन

अग्रोहा धाम में 20 हजार स्क्वायर फीट के बेक्वेट हॉल निर्माण का हुआ भूमिपूजन

by SUNIL NAMDEO

द्वितीय चरण के निर्माण में 28 सर्व सुविधायुक्त कमरे और सुसज्जित हॉल शामिल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर के अग्रोहा धाम में चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 2 अक्टूबर को दूसरे चरण के विस्तार का भूमि पूजन समारोह हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्रोहा धाम के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं अध्यक्ष सुशील मित्तल ने जोड़ा सहित निर्माण का संकल्प लेकर निर्माण स्थल का भूमिपूजन किया। समाज के वरिष्ठ जनों ने भूमि को गेती से खोद कर दूसरे चरण के कार्य का श्री गणेश किया।

     अग्रोहा धाम करीब साढ़े 6 एकड़ में फैला है। शुरुवात के प्रथम चरण में एक भव्य इमारत का निर्माण हुआ था। इसमें 88 कमरे,तीन हॉल, डोरमेट्री और भी बहुत सी सुविधाएं है। अग्रोहा भवन के विस्तार में अब 20 हजार स्क्वाड फीट का सुसज्जित बैंक्वेट हॉल का निर्माण होगा। इसके साथ ही सभी सुविधाओं से युक्त उच्च स्तरीय 28 कमरों का निर्माण शामिल है। इस कार्य मे लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। अग्रोहा धाम के द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण होने के बाद यहाँ तीन से चार शादी समारोह आयोजित किए जा सकेंगे।

यह देश सबसे बड़ा सामाजिक निर्माण है : सुशील

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील मित्तल ने कहा कि अग्रोहा धाम का निर्माण सर्व समाज के हित के लिए कराया गया था और सभी को उपलब्ध भी कराया जाता है। नगर के अग्र समाज के सहयोग से ही यह वृहद कार्य हो पाया। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण का यह जो भूमिपूजन किया गया है। इसके निर्माण के बाद अग्रोहा धाम रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सबसे बड़ा सामाजिक भवन के रूप में स्थापित होगा।

अग्रोहा धाम है हमारी पहचान है : राकेश

अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा धाम ईंट और पत्थरों से बना केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह हमारे रायगढ़ के अग्रवाल समाज की पहचान है। आज रायगढ़ का अग्रबंधु बाहर जहाँ भी जाता है, जब भी रायगढ़ के अग्रोहा धाम की चर्चा होती है।तो गर्व महसूस करता कि ये हमने बनवाया है। अग्रोहा धाम का निर्माण रायगढ़ के अग्र बंधुओं के सहयोग से हुआ था। उन्होंने पूर्व की तरह एक बार फिर अग्रजों को आगे आकर द्वितीय चरण के निर्माण में सहयोग का आग्रह किया।

समाज को ऐसे अग्रोहा धाम जैसी भेंट देने के लिए ट्रस्ट का आभार : प्रदीप

अग्र समाज की अग्रणीय संस्था श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा अग्रोहा धाम के रूप में रायगढ़ अग्र समाज को जो गौरव दिया गया है, उसे बुलाया कभी नहीं जा सकता। अग्रोहा धाम आज मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसके द्वितीय चरण के निर्माण के बाद नगर वासियों को इसका और अधिक लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

अग्रोहा धाम में आयोजित भूमि पूजन समारोह में मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल (लेन्ध्रा), मोहन लाल अग्रवाल (कोतबा), राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष सुशील मित्तल, सचिव राजेश सिंघानिया बंटी, बजरंग लाल अग्रवाल, अनूप बंसल, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, बंटी डालमिया, अनिल केडिया, कमल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल (बेलपहाड़) एवं अग्र समाज से गणमान्य नागरिकों में नंदकिशोर अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल,महादेव प्रसाद अग्रवाल, रतन लाल केडिया, गौरीशंकर गोयल, अग्रसेन सेवा के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, शिव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

You may also like