मुख्यमंत्री, उपमुख्यमन्त्री और गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किया विरोध प्रदर्शन
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के नेतृत्व में शताधिक कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी से एसपी ऑफिस जाकर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमन्त्री और गृहमंत्री के नाम गुलाब का फूल एवं गेट वेल सून का कार्ड देकर विरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि पूर्व में घटित बलौदाबाजार हिंसा घटना में अपनी प्रशासनिक असफलता को छिपाने हेतु सतनामी समाज के निर्दोष लोगों व भिलाई से कांग्रेस पार्टी के दो बार के विधायक देवेंद्र यादव और एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा, आरंग विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष अजीत कोशले, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाकर जेलने का आरोप है।
वहीं गत दिवस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में सेंध के विरोध में आयोजित धरना और शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन सौंपने जा रहे एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर विष्णुदेव साय सरकार ने बर्बरतापूर्वक लाठिया भांजते हुई गंभीर रूप से घायल किया। सारे घटनाक्रम भाजपा की सरकार की कांग्रेस के प्रति नफरत, द्वेष व उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाती है। कांग्रेस कार्यकर्ता, महात्मा गांधी की विचारधाराओं को मानने वाले लोग हैं। हम, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान खोलने वाले संदेश को लेकर चलने वाले लोग हैं, इसलिए भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों का हम छत्तीसगढ़ एनएसयूआई गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय, महामंत्री विकास शर्मा, पार्षद संजय देवांगन, पार्षद शाखा यादव, जग्गू ठाकुर, लोकेश देवांगन, साकिब अनवर, गौरव साव, कौशल मैत्री, कारण वैष्णव, दीपक ईजारदार, मनी चंदेल, सरीम सिद्दीकी, शेख उबेद, मीनू गुप्ता, सोनू ठाकुर, आदिल, बलराम, सिबटैन, सुंदरम, नैमिष, अभिषेक, मोहित, अरशद, सलमान, कैफ, दानिश उपस्थित थे

