रायगढ़ (सृजन न्यूज)। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय ने कहा है कि ओपी चौधरी को कांग्रेस का फोबिया हो गया है। सपने मे भी कांग्रेस-कांग्रेस कहते रहते हैं।ओपी चौधरी को कांग्रेस पर टिप्पणी करने से पहले अपने बीजेपी के गिरेबां मे झांककर देखना चाहिए जो आज देश मे सबसे बड़े वंशवादी परिवारवादी पार्टी बनकर उभरी है।
राकेश पांडेय ने आगे कहा कि अमित शाह के बेटे बीसीसीआई के सचिव हैं। अनुराग ठाकुर केंद्र मे मंत्री हैं। बांसुरी स्वराज लोकसभा लड़ रही हैं। आकाश विजयवर्गीय विधायक हैं। कांग्रेस से आयतीत नेता पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र मे मंत्री हैं। जतिन प्रसाद उत्तर प्रदेश मे मंत्री हैं। राजनाथ सिंह के बेटे विधायक हैं। छत्तीसगढ़ में जूदेव परिवार को दो टिकट दी गयी। स्व. लखीराम अग्रवाल के पुत्र अमर अग्रवाल पंद्रह साल मंत्री रहे और वर्तमान में वे विधायक हैं।
श्री पांडेय ने यह भी कहा कि ऐसे देशभर में सैकड़ों उदाहरण है जो बीजेपी को परिवारवादी और सबसे बड़ा वंशवादी नेता सिद्ध करती है। आज बीजेपी में सबसे ज्यादा कांग्रेस से आयतीत नेता पदों में हैं, जिन्हे बीजेपी भ्रष्ट बताती थी, क्या बीजेपी के अंदर ऐसे भ्रष्ट नेताओं को उच्च पद देकर संघर्ष करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हक नहीं मारा जा रहा।
राकेश पाण्डेय ने कहा है की कांग्रेस के ऊपर बार-बार आरोप लगाने से बीजेपी की सच्चाई छिप नहीं जाएगी, जनता सब जानती समझती है। राकेश पाण्डेय ने चौधरी साहब के लिए दो लाइन कही है कि जीवन भर में यही भूल करते रहा, धूल चेहरे मे थी और आइना साफ करते रहा, कांग्रेस के ऊपर टिपण्णी करना छोड़कर अपनी पार्टी के चरित्र को देखे।