Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ के 5 बड़े तालाबों की चमकेगी किस्मत, होगा सौंदर्यीकरण

रायगढ़ के 5 बड़े तालाबों की चमकेगी किस्मत, होगा सौंदर्यीकरण

by SUNIL NAMDEO EDITOR

आयुक्त चंद्रवंशी ने ली निगम और पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निगम के सभी उप अभियंताओं को उनके क्षेत्रों के 5 बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए चिन्हांकित करने के निर्देश भी दिए।

                 सबसे पहले वार्ड भ्रमण के दौरान दिए गए छोटे छोटे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यों में लक्ष्य के अनुसार प्रगति नहीं होने पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद शहर के मुख्य स्थान, आरओबी पुल, पुलिया, चक्रपथ आदि स्थान को वॉल पेंटिंग से सौंदर्यीकरण के संबंध में चर्चा की गई। पूर्व में हुए सौंदर्यीकरण के फाइलों का अवलोकन कर उसे पुनः आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह पूर्व की भांति शहर के विभिन्न चौंक-चौराहों और जीबीपी पॉइंट के सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने सभी उप अभियंताओं को निर्देशित किया गया। शहर में डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए मेन रोड, मेन रोड को जोड़ने वाली रोड और एक अतिरिक्त रोड का चिन्हांकित करने की बात कही गई।

             इसी तरह पेवर कार्य को आगे बढ़ाने ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण के लिए सड़कों का चिन्हांकन करने और कार्य करने के दौरान अच्छे डिजाइनदार, आकर्षक टाइल्स का चुनाव करने की बात कही गई। इसके बाद लिगसी वेस्ट गार्डन विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान लिगसी वेस्ट गार्डन को तैयार करने बेहतर कार्य योजना बनाने और उसपर कार्य करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही। समीक्षा के दौरान विधिवत रूप से नस्ती प्रस्तुत करने और समय पर कार्यों के भुगतान हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह शहर के पांच बड़े तालाबों का सौंदर्यीकरण करने की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस पर तालाबों पर साल भर पानी हो, मेन रोड से लगा हुआ हो और भूमि विकास के लिए पर्याप्त जगह हो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही तालाबों के सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित करने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही। बैठक में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया एवं सभी वार्डों के उप अभियंता उपस्थित थे।

10 जुलाई को लगेगा विभिन्न योजनाओं के शिविर

कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने 10 जुलाई को कार्यालयीन समय पर शहरी पथ विक्रेताओं को स्वनिधि योजना से लोन दिलाने एवं पथ विक्रेताओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी सामुदायिक संगठकों को नए लोगों को जोड़ने के लिए प्रत्येक माह 30 आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी तरह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं कर्नाटक बैंक के अंतर्गत स्वनिधि योजना के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। स्वनिधि एवं आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाने की बात कही गई।

You may also like