Home रायगढ़ न्यूज भालू ने किया आक्रामक हमला, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

भालू ने किया आक्रामक हमला, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। खेत देखने गए एक बुजुर्ग किसान पर भालू ने हमला करते उसे हुए अधमरा कर दिया। ऐन मौके पर सूचना मिलते ही डायल 112 स्टाफ ने जख्मी वृद्ध की अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचा ली।

                          दरअसल,  कल सुबह करीब 11.30 बजे डॉयल 112 तमनार राइनो को ग्राम देवगांव मांझीपारा में भालू के हमले से घायल हुये ग्रामीण के लिए मेडिकल इमजेंसी का इवेंट मिला। तत्काल तमनार राइनो पर थाना तमनार के प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह एवं वाहन चालक हेमलाल ग्राम देवागांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने डॉयल 112 स्टाफ को बताया कि गांव का राम जीत यादव (उम्र करीब 65 वर्ष) सुबह अपना खेत देखने गया था, जहां उस पर एक भालू ने हमला कर दिया भालू ने रामजीत के पैर को काटा

               किसी तरह राम जीत भालू से बचकर घर आया जिसके पैर से काफी खून बह रहा था। परिजनों ने डॉयल 112 को कॉल कर मदद ली। तमनार राइनो स्टाफ शीघ्र घायल रामजीत यादव की मदद के लिए ग्राम देवगांव पहुंचे और घायल को 112 वाहन में बिठा कर सीएचसी तमनार ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया। सही समय मे इलाज मिलने पर बुजुर्ग की हालत अब बेहतर है।

You may also like