Home रायगढ़ न्यूज बैंकर्स क्लब ने केजी कॉलेज में किया महापौधरोपण

बैंकर्स क्लब ने केजी कॉलेज में किया महापौधरोपण

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। स्थानीय किरोडी़मल शासकीय कला औरविज्ञान महाविद्यालय के प्रांगण में बैंकर्स क्लब (रिटायर्ड) के बैनर तले एवं रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सौजन्य व संयुक्त प्रयास से‌ महापौधरोपण कार्यक्रम में विभिन्न तरह के फल-फूल व नीम के पौधों का रोपण किया गया।

                       कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की सक्रिय भूमिका के अतिरिक्त कॉलेज की प्राचार्या, प्रोफेसरों एवं अन्य स्टाफ का सहयोग अत्यंत प्रशंसनीय रहा। बैंकर्स क्लब रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैंन,सभी कार्यकर्ताओं,कालेज प्राचार्या, सह सभी प्रोफेसरों एवं स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त प्रदान करता है।

You may also like