Home रायगढ़ न्यूज बैंकर्स क्लब ने छात्रों के बीच मनाई शहीद भगत सिंघ जयंती

बैंकर्स क्लब ने छात्रों के बीच मनाई शहीद भगत सिंघ जयंती

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। बैंकर्स क्लब (retd) ने पोस्ट मैट्रिक छात्रावास रायगढ़ में शहीद भगत सिंघ जयंती मनाई। सभा में छात्रावास के छात्रों ने भगत सिंघ के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला।

                                   बैंकर्स क्लब रायगढ़ की ओर से कमलेश सिन्हा, तरुण कांति घोष, प्रमोद सराफ ने छात्रों को भगत सिंघ के विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि भगत सिंघ एक ऐसे समाज की रचना करना चाहते थे जिसमें मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण न हो, जो सांप्रदायिक सद्भाव वाला समाजवादी हो। सभा में भगत सिंघ की लेख विद्यार्थी और राजनीति का पठन और उस पर चर्चा भी की गई।

                          सभा में छात्रावास के सभी छात्रों सहित बैंकर्स क्लब के दिनेश श्रीवास्तव, देवतोष विश्वास, कमलेश सिन्हा, प्राणेष बड़गैया, आरएल चंद्रिकापुरे, संतोष कुमार होता, सत्यव्रत पंडा ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में कमलेश सिन्हा ने क्रांतिकारी गीत गाते हुए वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। वहीं, क्लब के सदस्यों ने शहीद चौक स्थित शहीद भगत सिंघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां उपस्थित युवकों के साथ उनके विचारों पर चर्चा भी की।

You may also like