
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कांग्रेस की न्याय पद यात्रा इन दिनों काफी चर्चा में है और भाजपा इस पर तंज भी कस रही है। वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक इस यात्रा में शामिल होकर संगठन को मजबूती देने में लगे हैं। ऐसे में रायगढ़ की पुरानी बस्ती के युवा नेता संतोष बहिदार की एक तस्वीर खूब सुर्खियों में है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और मोहन मरकाम पद यात्रा में संतोष बहिदार का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे हैं।
कांग्रेस न्याय पद यात्रा के अंतिम दिन रायगढ़ जिले के जुझारू युवा नेता और पुसौर जनपद सदस्य संतोष बोहिदार भी यात्रा में शामिल हुए। संतोष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को इसकी बधाई देते हुए जिले की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की। इस दौरान दीपक बैज ने संतोष का अचानक हाथ पकड़ा और अपने साथ चलने को कहा।
सड़क पर संतोष का हाथ थामने वाले प्रदेश अध्यक्ष ने चलते-चलते सियासी गुफ़्तुगू भी की। इस दौरान पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी संतोष बोहिदार का दूसरा हाथ थामा और पूरे जोश के साथ पदयात्रा करते हुए आगे बढ़ने लगे। उनके संग सरगुजा के दिग्गज कांग्रेस नेता टीएस बाबा भी चल रहे थे ।

