Home रायगढ़ न्यूज पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष कल लेंगे समीक्षा बैठक

पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष कल लेंगे समीक्षा बैठक

by SUNIL NAMDEO EDITOR

https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, रायपुर के अध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा, (आई.ए.एस.,से.नि.) केबिनेट मंत्री (दर्जा) एवं सदस्यगण यशवंत सिंह वर्मा, नीलांबर नायक, बलदाऊ राम साहू, हरिशंकर यादव, श्रीमती शैलेन्द्री परगनिहा, कृष्णा गुप्ता एवं हिमांचल साहू 27 अगस्त को एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर आयेंगे।

             इस दौरान छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आरक्षण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 3.30 बजे सर्किट हाऊस में पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट/चर्चा करेंगे।

             छ.ग.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा सायं 4.30 बजे सर्किट हाऊस सभा कक्ष में प्रेसवार्ता लेंगे एवं रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

You may also like