Home रायगढ़ न्यूज गया था पैसा चोरी करने इलेक्ट्रिशियन, हो गई बबलू महाराज की नृशंस हत्या

गया था पैसा चोरी करने इलेक्ट्रिशियन, हो गई बबलू महाराज की नृशंस हत्या

by SUNIL NAMDEO

वारदात के 72 घंटे में आरोपी इलेक्ट्रिशियन चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के जूटमिल थाने के बाजीराव पारा में बबलू महाराज की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री आख़िरकए सुलझ गई। कातिल और नहीं, बल्कि घरेलू नौकरानी का इलेक्ट्रिशियन बेटा ही कातिल निकला। दरअसल, मुल्जिम ने पैसों की लालच में ही वारदात को अंजाम दिया वहां सीसीटीवी कैमरे में खुद की पहचान होने के डर से डीवीआर लेकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से साढ़े 10 हजार रुपए भी बरामद किया है।

                  पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने खुलासा किया कि जूटमिल पुलिस ने बाजीराव पारा में हुए एक वृद्ध व्यक्ति की नृशंस हत्या के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में, थाना जूटमिल, साइबर सेल स्टाफ के साथ गठित टीम ने इस जटिल हत्याकांड का शीघ्र ही सटीकता से खुलासा किया। दरअसल, बीते 26 सितंबर की सुबह थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि बाजीराव पारा गंधरी पुलिया के पास रहने वाले रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज (62 वर्ष) की उसके घर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के साथ एडिशनल एसपी, हेडक्वार्टर डीएसपी तथा साइबर सेल डीएसपी, साइबर सेल की टीम भी मौके पर पहुंची। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट, फिंगर प्रिंट्स की टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया । मृतक के घर काम करने वाली बाई- श्रीमती साधमती यादव (60 वर्ष) निवासी मौदहापारा, जूटमिल ने बताई कि रोजाना की तरह सुबह 8 बजे बब्बू महाराज के घर काम करने पहुंची तो सामने आंगन का गेट भीतर से बंद था, तब पड़ोसियों की मदद से घर में प्रवेश करने पर पता चला बब्बू महाराज की हत्या हो चुकी है। पुलिस टीम ने घर के सभी कमरों की बारीकी से तलाशी ली गई, जिसमें घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और मॉडेम गायब मिला, आरोपी द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से निकाल ले गया था। शव का पोस्टमार्टम कराकर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी पर हत्या और साक्ष्य छिपाये जाने का (अपराध क्रमांक 420/2024 धारा 103(1), 238 BNS) अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

                  एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में हेडक्वार्टर डीएसपी अखिलेश कौशिक, साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी जूटमिल के साथ साइबर सेल, थाना जूटमिल और दीगर थाना स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाई गई, सभी को अलग-अलग कार्यों में लगाया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर घटनास्थल सुरक्षित रखकर सिलसिलेवार तरीके से संदेहियों से पूछताछ, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सभी एंगल पर हत्याकांड की जांच की जा रही थी। घटनास्थल से गायब डीवीआर को तलाश के लिए पुलिस टीम मृतक के घर के पीछे रेलवे ट्रैक के दोनों ओर काफी खोजबीन किया गया तथा नाला और आसपास सफाईकर्मियों की मदद से डीवीआर की खोजबीन जारी रखे हुए थी।

                                 आरोपी ने बताया कि उसे जानकारी थी कि बब्बू महाराज लोगों को रूपए उधार में देता था इसलिये बब्बू महाराज के पास काफी रूपए होने के अंदेशा हुआ और इनसे रूपए चुराने का योजना बनाकर घटना  25 सितंबर के शाम करीब 7:30 बजे बब्बू महाराज के घर के पीछे के दरवाजे को तोड़कर घुसा और घर के आखरी वाले कमरे के नीचे पलंग में जाकर छिप गया था। बब्बू महाराज रात करीब 9:00 बजे आए खाना बनाये और खाकर लेटा हुआ था, रात्रि करीब 11:45 बजे मौका देखकर आरोपी दीपक यादव ने ड्रेसिंग टेबल के दराज (प्लाई लकड़ी का) निकाल कर सोए अवस्था में बब्बू महाराज के सिर पर वार किया जिससे बब्बू महाराज जग गया और दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ। आरोपी ने कुर्सी से चोट पहुंचाया और अंतत: गमछा से फंदा बनाकर बब्बू महाराज का गला में खींचकर हत्या कर दिया।फिर, तकिया के नीचे रखे चाबी से अलमारी को खोलकर अलमारी में रखे ₹10,500 चोरी किया। मकान से जाते समय कमरे से डीवीआर वायर को कटर से काटकर डीवीआर और मॉडेम को थैले मे लेकर मृतक के घर के पीछे रेल पटरी के किनारे घास के बीच में डीवीआर, मॉडेम के थैले को छुपा कर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर डीवीआर,मॉडेम थैले की जप्ती की गई है।आरोपी से चुराई ₹10,500 और घटना में प्रयुक्त गमछा, घटना समय पहने कपड़े बरामद किए गए हैं। आरोपी दीपक यादव पिता स्व. मिलाऊ राम यादव उम्र 41 साल निवासी बाजीराव मोदहापारा थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ को हत्या के अपराध में गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन कुशल मार्गदर्शन पर इस जटिल और चुनौतीपूर्ण हत्याकांड का सफलतापूर्वक समाधान करने में पुलिस की टीम ने अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, कृष्ण कुमार गुप्ता, रामनाथ बनर्जी, खीरेंद्र जलतारे, दिलदार कुरैशी, शिव वर्मा, आरक्षक विकास सिंह, तरुण महिलाने, सुशील यादव, जितेश्वर चौहान, नरेश रजत, लखेश्वर पुरसेठ, शशि भूषण साहू, बंसी रात्रे तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु मंडावी सिंह, आरक्षक धनंजय कश्यप, रविंद्र गुप्ता, प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जटवार, जगमोहन ओग्रे, विकास प्रधान, विक्रम सिंह, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, परमानंद पटेल, सुदर्शन पांडे (छसबल), महिला आरक्षक मेनका चौहान और धनुर्जय चंद बेहरा (पुसौर), उत्तम सारथी (कोतवाली), अखिलेश कुशवाहा (कोतरारोड़) सहित थाना जूटमिल, साइबर सेल के अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may also like