Home छत्तीसगढ़ टीबी और कुष्ठ रोग के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए आयुष्मान कार्ड कैम्प महाभियान 28 नवंबर को

टीबी और कुष्ठ रोग के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए आयुष्मान कार्ड कैम्प महाभियान 28 नवंबर को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में सीएमएचओ डॉ. एफआर निराला के मार्गदर्शन में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के तीनों ब्लॉक में आयुष्मान कार्ड कैंप महाअभियान का आयोजन 28 नवंबर को किया जा रहा है। इस दौरान टीबी, कुष्ठ और अन्य रोग के मरीजों की खोज की जाएगी और निक्षय मित्र भी बनाए जाएंगे।

सारंगढ़ ब्लॉक के सेक्टर भेड़वन से बरदुला, सेक्टर कनकबीरा से दानसरा, सेक्टर हिर्री से चंदाई, सेक्टर गोड़म से छर्रा, सेक्टर कोसीर से छिंद में और बरमकेला ब्लॉक के सेक्टर सरिया से ग्राम सांकरा, बरमकेला सेक्टर से बड़े नवापारा, बोंदा सेक्टर से गोबरसिंघा, डोंगरी पाली सेक्टर से घोघरा एवं पड़ोस के गांव, लेंधरा सेक्टर से लेंधरा गांव में अभियान चलाए जाएंगे।

इसी तरह बिलाईगढ़ ब्लॉक में सेक्टर बिलाईगढ़ से देवरबोड गांव, सेक्टर पवनी से पुरगांव, सेक्टर धनसीर से सलिहा, सेक्टर भटगांव से सलोनीकला, सेक्टर गोपालपुर से गिरसा, सेक्टर गाताडीह से रायकोना, सेक्टर सरसीवा से बालपुर शामिल है।

You may also like